Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 6:30 pm IST

मनोरंजन

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगे कृति सनोन और आदित्य रॉय कपूर? जानें इनसाइड स्टोरी


हाल ही में खबरें आई थीं कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपने अगले प्रोजेक्ट में अभिनेता कृति सनोन और आदित्य रॉय कपूर को कास्ट कर सकते हैं। लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ कर ऐसा लग रहा है कि खबर में कोई सच्चाई नहीं है। रिपोर्ट्स में संजय लीला भंसाली के एक करीबी सूत्र ने बताया कि कृति सनोन, आदित्य रॉय कपूर और संजय लीला भंसाली के बीच कुछ भी नहीं पक रहा है। चल रहे दावों को खारिज करते हुए सूत्र ने कहा, “हमें नहीं पता कि ये कहां से आया है। भंसाली प्रोडक्शंस में कृति सनोन और आदित्य रॉय कपूर के साथ कुछ नहीं हो रहा है।"

अंदरूनी सूत्र ने कहा कि दोनों रहना है तेरे दिल में के रीमेक के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसका भंसाली से कोई लेना-देना नहीं है। भंसाली आगे जो भी निर्देशित कर रहे हैं वो निश्चित रूप से आदित्य रॉय कपूर और कृति सनोन के साथ नहीं है। उनकी कास्टिंग की खबर पूरी तरह से निराधार है। वे रहना है तेरे दिल में के रीमेक के लिए बातचीत कर रहे हैं न कि भंसाली की फिल्म के लिए।"

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निर्देशक फिलहाल में अपने आने वाले नेटफ्लिक्स वेब शो हीरमंडी के निर्माण में व्यस्त हैं। हालांकि भंसाली केवल कुछ एपिसोड ही निर्देशित करेंगे लेकिन वो शो के सभी पहलुओं में काफी हद तक शामिल हैं। हीरामंडी के पूरा होने के बाद वो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करेंगे। ये प्रोजेक्ट 2023 में रिलीज होगी।