इस समय देश भर में दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा हो रही है। इस केस के बाद लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बहस बढ़ गई है। वहीं साउथ फिल्म और 'दीया और बाती हम' फेम अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वो इस तरह की मानसिकता वाले इंसान की क्रूरता से गुजर चुकी हैं।
कनिष्का सोनी कहती हैं, 'श्रद्धा वलकर की कहानी से मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं, मुझे याद है उस एक्टर ने जब मुझे प्रपोज किया था तब शादी करने की बात कही थी, जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में थी, तो मैंने उसके एंगर इश्यू, वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट को सहा था।
कनिष्का आगे बताती हैं 'मैं ज्यादातर वक्त उसके घर पर रहती थी क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि हम शादी करेंगे। इसके बाद एक दिन जब मैंने उससे पूछा कि हम शादी कब कर रहे हैं। इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने मुझे उसे रात बहुत मारा था। कनिष्का कहती हैं इस घटना के बाद मैं बुरी तरह से डर गई थी कि वो मुझे कभी भी मार सकता है। मैंने उसी रात अपना सारा सामान उठाया और उसके घर से भाग निकली थी। प्यार में मैंने लड़कों का केवल यही वॉयलेंट रूप देखा है।'