Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Aug 2023 12:07 pm IST


केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम


रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बुधवार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. भक्तों की भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर परिसर में कही भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी. केदारनाथ धाम में ये भीड़ उत्तरकाशी जनपद से आई देव डोलियों के साथ चल रहे भक्तों की थी. लंबे समय बाद बुधवार को धाम में दर्शनों के लिये भी लंबी लाइन लगी रही.करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केन्द्र केदारनाथ धाम में इंसानों के अलावा देव डोलियां भी दर्शनों के लिये पहुंचती हैं. उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट से भी बाबा बौखनाथ एवं भगवान रुद्रेश्वर महादेव की डोली केदारनाथ दर्शनों के लिये पहुंची. केदारनाथ पहुंचने पर भक्तों की ओर से डोली का भव्य स्वागत किया गया. देव डोलियों के केदारनाथ धाम पहुंचने पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. केदारनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तों से भर गया