देहरादून के व्यस्ततम एवम खरीददारी के लिए प्रसिद्ध पल्टन बाजार में नाली चोक हो जाने से बाज़ार में आने जाने वाले ग्राहकों, दुकानदारों एवम निवासियों को हो रही परेशानी का संज्ञान लेते हुए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष श्री मनीष मोनी द्वारा स्थानीय पार्षद श्री संतोख सिंह नागपाल को इससे अवगत करवाया गया । संतोख सिंह द्वारा तुरंत ही इस पर कार्यवाही कर जिस स्थान पर चोक नाली में कूड़ा कचरा आदि जमा था उसे निकलवा कर उसका निस्तारण करवाया गया । चोक नाली के कारण सड़क पर गंदगी फैल रही थी जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । पार्षद संतोख सिंह नागपाल और मनीष मोनी के प्रयासों से हुए इस जनहित कार्य की सभी ने सराहना की और उनका आभार जताया ।