ITBP कैंपस सीमाद्वार के भीतर चौथी मंजिल से नीचे गिर कर एक जीडी कांस्टेबल की मौत हो गई। सूबेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पड़ताल करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ITBP के सूबेदार ने बताया कि कैंपस सीमाद्वार के अंदर जीडी कांस्टेबल 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला था। कांस्टेबल को घायल अवस्था में इंद्रेश अस्पताल ले जाया गयाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।