DevBhoomi Insider Desk • Sun, 5 Feb 2023 7:30 pm IST
मनोरंजन
आखिर क्यों हटाया गया 'पठान' से शाहरुख़ खान का ये जरूरी सीन, राइटर श्रीधर राघवन ने बताई वजह
इन दिनों दुनिया भर के थियेटर्स में शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' का धमाल देखने को मिल रहा है। फिल्म कामयाबी के अनोखे कीर्तिमान गढ़ते हुए दिन पर दिन आगे बढ़ रही है। आलम ये है कि रिलीज के 11 दिन बाद भी ये फिल्म डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है। वहीं अब एक और खबर सामने आ रही हैं जिसके मुताबिक 'पठान' से शाहरुख खान के एक जरूरी सीन को हटाया गया है। वहीं ये भी पता चल रहा है कि किस तरह से शाहरुख ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया है।
'पठान' की राइटर श्रीधर राघवन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि- 'फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान का एक टॉर्चर सीन दिखाया था, जिसकी चर्चा भी खूब हुई थी, लेकिन अगर आपने ध्यान से फिल्म को देखा होगा तो ये सीन आपको देखने को नहीं मिला होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की शुरुआत में शाहरुख की एंट्री से पहले इस सीन को सेट किया गया था, जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया, लेकिन मेकर्स के कंसल्ट के बाद इस टॉर्चर सीन को फिल्म से हटा दिया गया। कैरेक्टर की बैकस्टोरी के आधार पर हमने इसे इस एक फिल्म में रखने पर विचार नहीं रखा, इस तरह के कई सीन्स लिखे गए लेकिन उनको फाइनल नहीं कराया गया।'