कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के गौलापार में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर के लिए केंद्र सरकार से करीब 27 करोड़ रुपए का बजट जारी हो गया है. चिड़ियाघर के लिए बजट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार का आभार जाता है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर में विश्व के पांचों महाद्वीप के वन्यजीव देखे जा सकेंगे.
चिड़ियाघर के हॉस्पिटल और वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर में एक साथ विश्व के पांच महाद्वीप अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अमेरिका व एशिया में पाए जाने वाले वन्यजीवों के दीदार हो सकेंगे. गौरतलब है कि कुमाऊं के मेगा प्रोजेक्ट गौलापार के चिड़ियाघर और सफारी के सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) से इसे स्वीकृति मिल गई है. स्वीकृति मिलने के बाद से वन विभाग ने गौलापार में उत्तराखंड का सबसे बड़ा चिड़ियाघर और सफारी बनाने की कवायद को तेज कर दिया है.