Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 11:35 am IST


केदारनाथ यात्रा : खुलेआम हो रहा आस्था से खिलवाड़


करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के मुख्य यात्रा पड़ाव गौरीकुंड में खुलेआम शराब और मांस का सेवन किया जा रहा है. गौरीकुंड में निवास करने वाले नेपाली मूल के अधिकांश लोग इसी कार्य में जुटे हुए हैं. गौरीकुंड में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होना और मांस व शराब को खुलेआम बेचा जाना बेहद चिंता का विषय बन गया है. आखिर केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव में इस तरह से शराब व मांस का सेवन होना धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है. कुछ स्थानीय लोगों ने इसका खुलासा किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय युवाओं ने कई किलो मांस व शराब की बोतलों को जमीन में दफना दिया है.