Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Jul 2022 4:01 pm IST


गर्जिया जोन को आमडंडा से संचालित करने की मांग, कॉर्बेट के निदेशक से मिले नेचर गाइड


रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया जोन को बरसात के दिनों में आमडंडा से संचालित करने की मांग को लेकर नेचर गाइडों ने निदेशक धीरज पांडेय और अमित गवास्कोटी से वार्ता की. वहीं, निदेशक धीरज पांडेय ने नेचर गाइडों को हर संभव मदद देने का वादा किया.गर्जिया जोन के नेचर गाइडों का कहना है कि मानसून सीजन में गर्जिया जोन के प्रवेश द्वार का रास्ता काफी खराब है. बारिश के चलते जिप्सियों के फिसलने की आशंका हमेशा बनी रहती है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए उनकी मांग है कि जिप्सियों की एंट्री आमडंडा बिजरानी जोन के गेट से कराई जाए.वहीं कॉर्बेट के निदेशक धीरज पांडेय का कहना है कि नेचर गाइडों ने गर्जिया जोन को आमडंडा से संचालित करने की मांग की है. नियमानुसार गेट को शिफ्ट करने का प्रावधन होगा तो नेचर गाइडों की हर संभव मदद की जाएगी.