दून में बदला मौसम का मिजाज बदल गया है। देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई है। साथ ही मौसम में आये बदलाव से तापमान में भी गिरावट आयी है। कई दिनों से पड़ रही उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।