बागेश्वर। जिला अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र में बुधवार को ताले लटके रहे। संवाद न्यूज एजेंसी की पड़ताल के दौरान सामने आया कि अस्पताल में मरीजों से कुछ दवाएं बाजार से मंगाई जा रही थीं।टीम सुबह 10 बजे जिला अस्पताल पहुंची। अस्पताल में मरीज पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगे थे। फिजिशियन और अन्य चिकित्सकों के कक्ष के बाहर तक मरीजों की लाइन लगी थी। सुबह 11:08 बजे आर्थो सर्जन के ओटी में होने के करण उनके कक्ष के बाहर मरीज इंतजार करते दिखे।सुबह 10:09 बजे फिजिशियन डॉ. प्रीति यादव और वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव उपाध्याय कक्ष के बाहर मरीजों भीड़ लगी थी। अस्पताल के दवा कक्ष में कैल्शियम की दवा नहीं थी। सुबह 11:29 बजे डॉ. नसीम अहमद मरीजों की जांच कर रहे थे।सुबह 10:11 बजे ईएनटी सर्जन डॉ. कल्पना जोशी कक्ष में मरीजों की जांच कर रही थी। सुबह 10:15 बजे नेत्र सर्जन डॉ. एसपी त्रिपाठी, डॉ प्रदीप रावत मरीजों की जांच कर रहे थे। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ रीमा उपाध्याय 11:52 बजे मरीजों का परीक्षण कर रही थीं।जिला अस्पताल में दांत दर्द, दमा के इलाज के लिए आईं हीरा देवी ने बताया कि कुछ दवा अस्पताल से मिली। कुछ दवाएं बाजार के लिए लिखी गई। मैग्ड़ीस्टेट गरुड़ निवासी मालती देवी के पैर में फ्रैक्चर था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन होना है। सुबह नौ बजे डाॅक्टर देखने आए थे। दवाई अस्पताल से मिल रही है।