Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 6:36 pm IST


Video - प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के लाभ काटने के विरोध में दिया धरना



हरिद्वार। लक्सर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के वास्तविक पात्रों का नाम काटकर अपने चहेतों को लाभ देने का आरोप लगाते हुए दुर्गा मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के तहत वास्तविक पात्रों को सुविधा से वंचित किया जा रहा है ।
उन्होंने सभी वास्तविक पात्रों का नाम सूची में शामिल करने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र वर्मा, अंशुल चौधरी, पंडित दिनेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे । धरना प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी दिया गया।