DevBhoomi Insider Desk • Mon, 14 Oct 2024 1:16 pm IST
करवाचौथ उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, सिंगर भारती गुप्ता के गीतों पर झूमे लोग
हल्द्वानी: पंजाबी वुमेंस क्लब द्वारा रामपुर रोड स्थित शकुंतलम लॉन में पंजाबी करवाचौथ उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. जिसमें कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में इंडियन आईडल सिंगर भारती गुप्ता ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांधा, जहां दशक देर रात तक भारती गुप्ता के गीतों पर घूमते रहे.