Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 12:02 pm IST


इंदिरा-राजीव वाले बयान पर गणेश जोशी की फजीहत, पार्टी अध्यक्ष ने भी किया किनारा


उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को एक्सीडेंट बताने वाले बयान को लेकर अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि वो गणेश जोशी के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वहीं कांग्रेस नेता गणेश जोशी के इस बयान से बख्शने के मूड में नहीं हैं और लगातार हमलावर हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनके बयान से साफ किनारा कर लिया है. महेंद्र भट्ट का कहना है कि यह उनका निजी बयान है. पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या पर राज्य के मंत्री गणेश जोशी की टिप्पणी से पार्टी सहमत नहीं है. जिससे साफ है कि गणेश जोशी के बयान पर पार्टी ने भी उनसे पल्ला झाड़ दिया है.