Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 12:00 pm IST


पूर्णागिरि धाम में भैरव मंदिर क्षेत्र में खुलेगी स्थायी पुलिस चौकी, भवन को मिला अंतिम रूप


 चंपावत : मां पूर्णागिरि धाम में भैरव मंदिर क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी खुलेगी। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा कर पुलिस चौकी के लिए भवन को अंतिम रूप दिया। ग्राम पंचायत के संयुक्त भवन में स्थायी पुलिस चौकी काम करेगी। अलबत्ता इस प्रस्ताव को दस अगस्त को ग्राम सभा की खुली बैठक में पारित किया जाएगा।मां पूर्णागिरि धाम में वर्तमान में ठुलीगाड़ पुलिस चौकी संचालित है। तीन माह की मेलावधि में दो (भैरव मंदिर और काली मंदिर) अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाती हैं। अलबत्ता मंदिर समिति के अनुरोध पर पुलिस विभाग ने अब भैरव मंदिर क्षेत्र में पुलिस चौकी को स्वीकृति दी है। इसके लिए सीओ अविनाश वर्मा और टनकपुर के कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने सोमवार को मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया।