आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मेरी लाइफ लाइफस्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट स्लोगन के साथ रैली निकाली गई. कॉर्बेट कार्यालय रामनगर से ढिकुली क्षेत्र तक साइकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया. हर वर्ष 5 जून को अलग अलग थीम के साथ विश्व पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छता के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.प्लास्टिक बहुत बड़ी मात्रा में पर्यावरण को सीधे नुकसान पहुंचाता है. सभी देशों का 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का लक्ष्य था. लेकिन जमीनी स्तर पर प्रतिबंध के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग आज भी जारी है. हर वर्ष अलग अलग थीम के साथ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर दुनिया भर के लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने कार्यों में छोटे-छोटे बदलाव करें. कूड़े से बचें, पेड़ लगाएं, पेड़ों को काटने से रोकें, इत्यादि. विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1972 में मनाया गया था.