खूबसूरत लोकेशन...बर्फीली वादियां और उसपर स्नो फॉल का मजा लेने को मिल जाए तो क्या ही कहनें! मौनी रॉय की हनीमून की शानदार फोटोज देखकर हर किसी का बस यही कहना है. मौनी कश्मीर में अपने हनीमून के हर पल को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटोज फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं. मौनी रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर कोई भी मदहोश हो जाएगा. मौनी के फोटोज में दिख रहे बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ और पेड़ किसी को भी क्रेजी कर सकते हैं और उसपर स्नो फॉल तो सोने पर सुहागा है. मौनी ने लाइट ब्राउन कलर की लेदर पैंट के साथ व्हाइट हाईनेक पहनी है. इसके साथ उन्होंने फर वाला लॉन्ग कोट भी कैरी किया है और गले में गर्म शॉल को मफलर स्टाइल में पहना है. लाइट मेकअप संग ओपन हेयर में मौनी स्टाइलिश डीवा लग रही हैं. उनके इस लुक पर ब्लैक सनग्लासेस ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं.