ऑस्ट्रेलिया घूमने गए एक पर्यटक के साथ ऐसी घटना घटित हुई , जिसका कभी उसने अंदाजा भी नहीं लगाया था । बता दें, कि यहां बड़े से क्रूज पर बैठे होने के बाद भी घूमने आए एक शक्स पर मगरमच्छ ने अटैक कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स टूरिस्ट था और घटना के वक्त एडिलेड नदी पर क्रूज में बैठकर घूम रहा था । अचानक उसके ऊपर नदी से निकले एक मगरमच्छ ने उछलकर अटैक कर दिया । मगरमच्छ ने शख्स की बाजू को जबड़े में फंसा लिया और शख्स को लहूलुहान कर दिया । घटना 27 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे की थी । NT न्यूज के मुताबिक़, शख्स को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया ।