Read in App


• Thu, 29 Apr 2021 3:38 pm IST


कोरोना संक्रमण के चलते बारात घरों एवं टेंट हाउसों की बुकिंग होने लगी है केंसिल


उधमसिंह नगर-कोरोना संक्रमण के बढ़ने से टेंट, बरातघर और बैंड बाजे वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शादी समारोह में 50 लोगों की अनुमति के चलते इनकी बुकिंग लगातार रद्द हो रही हैं। खटीमा के अलावा चकरपुर, झनकट एवं मझोला के बरात घरों में प्रस्तावित 17 कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं। नगर एवं आसपास के बरातघर एवं होटल स्वामियों का कहना है कि 2020 से झेल रहे कोरोना की मार से वर्ष 2021 में उबरने की उम्मीद जगी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने उनकी कमर तोड़ दी है।