Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 7:30 am IST


जोशीमठ में दीवारों की दरारों से दिल-दिमाग का भी बढ़ रहा दर्द, डॉक्टरों ने इस बात की जताई चिंता


मेडिकल टीम बारी-बारी से मरीजों का इलाज कर रही है। 48 वर्षीय गीता देवी भी इलाज कराने आईं हैं। डॉक्टर ने बीपी जांचा तो बढ़ा हुआ आया। डॉक्टर ने कहा- टेंशन मत लीजिए, आपका बीपी बढ़ रहा है।

गीता बोल पड़ीं, चिंता न करें तो क्या करें। घर रहने लायक नहीं बचा है। होटल में परिवार रह रहा है। घर और बच्चों के बारे में सोच-सोच कर परेशान हूं। इसपर डॉक्टर ने थोड़ा समझाया और उन्हें फिर दवा देकर भेज दिया। प्रभावित परिवारों के लिए लगे इस मेडिकल कैंप में इस तरह मरीज पहुंच रहे हैं।

लोगों का चेकअप कर रहीं डॉ. पूनम बिष्ट ने बताया कि पिछले सुबह से अब तक उन्होंने 10 मरीज देखे हैं। इनमें पांच मरीज हाईपर टेंशन (उच्च रक्तचाप) से ग्रसित थे। इनमें कुछ मरीज बीपी के पुराने मरीज थे, लेकिन ज्यादातर ऐसे थे, जिनसे बात करके लगा कि उनका बीपी जोशीमठ के मौजूदा हालात के कारण बढ़ा है।

देखा जाए तो कैंप की ओपीडी में 50 फीसदी मरीज हाईपर टेंशन से ग्रसित आ रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि ऐसे मरीजों को दवा तो दे ही रहे हैं, साथ ही उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है। क्योंकि दवा से कहीं ज्यादा उनका मानसिक रूप से मजबूत करना जरूरी है। जोशीमठ में ही तैनात डॉ. परमिंदर बताते हैं कि लोगों में हाईपर टेंशन तो समस्या बन रही है।