बागेश्वर : न्याय पंचायत खातीगांव के दो दिवसीय खेल महाकुंभ का राइका देवतोली खेल मैदान समापन हो गया है जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान कपूरी चंवंतरी राठौर के द्वारा किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली गणेश गोस्वामी के द्वारा किए गए खेल महाकुंभ में सर्वोत्तम दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की वंदना की गई महाकुंभ में आए न्याय पंचायत के अंतर्गत सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत है बस लंगड़ा किया गया महाकुंभ में राजकीय जूनियर हाई स्कूल कपूरी राजकीय जूनियर हाई स्कूल चंतोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवतोली से सिमायल ठांगा राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली सहित सभी स्थानीय विद्यालय के बच्चे और छात्र छात्राएं उपस्थित यहां पर रहे खेल महाकुंभ में अंडर 40 बालक बालिका में कबड्डी खो-खो बॉलीवुड एक्टर दौड़ 600 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर 800 मीटर 15 मीटर और 3000 मीटर के साथ-साथ लंबी कूद ऊंची को चक्का फेंक गोला फेंक भला पर चार गुणा 400 मीटर रिले खेल महाकुंभ का सफल संचालन राजकीय इंटर कॉलेज देवरी के प्रांगण में किया गया।