Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 May 2022 4:46 pm IST


तहसीलों में चलाया आपदा के दौरान खोज व बचाव का प्रशिक्षण


पौड़ी: मानसून में आपदा की घटनाओं से निपटने की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबन्धन संबंधी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। जिसके तहत सतपुली तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम प्रहरी, होमगार्ड, पीआरडी जवानों को खोज एवं बचाव उपकरणों के रख-रखाव और सेटेलाइट फोन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम ईला गिरी ने कहा कि आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मजबूत आपदा प्रबन्धन तन्त्र की जरूरत हर समय रहती है, विशेषकर मानसून सीजन में आपदा आने की ज्यादा संभावना रहती है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिसके क्रम में तहसील स्तर पर आपदा प्रबन्धन संबंधी प्रशिक्षण एवं उपकरणों की क्रियाशीलता एवं उपयोग संबंधी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा दिया जा रहा है। एडीएम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सभी प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने व खोज एवं बचाव उपकरणों को क्रियाशील रखते हुए खोज एवं बचाव का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लेने पर जोर दिया।