भिकियासैंण कोविड कर्फ्यू के चलते रविवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। सब्जी, फल व दूध की दुकान भी निर्धारित समय के लिए खुली । इसके बाद से बाजार में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। तहसील के भतरौंजखान, बासोट, नौला, केदार आदि कस्बों में भी दिन भर बाजार बंद रही। लोग अधिकतर घरों में बने रहे।