Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 10:00 am IST


बेटी के साथ करता था गंदी हरकत, परेशान होकर पत्नी ने उठाया ये कदम


पिता की करतूतों से परेशान महिला अपने दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) को लेकर बिजनौर से देहरादून पहुंच गई। यहां रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों को महिला ने पूरी बात बताई। पता चला कि पिता अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करता था। इस मामले में जीआरपी थाने में पिता के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है।



रेलवे चाइल्ड लाइन के परियोजना समन्वयक रामपाल सिंह ने बताया कि 19 जून को एक बच्चा रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। उसे वह पिछले साल भी यहां से उसके घर बिजनौर छोड़कर आ चुके थे। ऐसे में जब उससे दोबारा जानकारी ली गई तो सभी के होश उड़ गए। उसने कहा कि वह अपनी मां और बहन के साथ आया है। बहन 12 साल से कम उम्र की है।


चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने जब महिला से जानकारी ली तो उसने कहा कि वह अपने पति की हरकतों से परेशान होकर यहां पर आई है। आरोप लगाया कि पति अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करता है। इसके बाद वह परेशान होकर हरिद्वार के चंडीघाट आ गई थी। वहां से देहरादून रेलवे स्टेशन आ गई। यहां जैसे-तैसे बच्चों के साथ गुजारा कर रही है।