अल्मोड़ा-दो बैंकों के निजीकरण के फैसले से बैंक कार्मिक मुखर हो गए हैं। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार से बैंक कार्मिकों ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। आक्रोशित कार्मिकों ने सरकार के खिलाफ का पुरजोर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। शीघ्र ही निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई। इस बीच जिले भर में करीब 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।