Read in App


• Mon, 29 Jan 2024 4:27 pm IST


मूल निवासी को ही मिले नौकरी : बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार


उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मूल निवास और भू कानून समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. बॉबी ने भू कानून और मूल निवास को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना मूल निवास के नौकरियां दी जाती हैं. कई भर्तियों में उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास लोगों को भी आवेदन का अवसर दिया जा रहा है. जबकि, उत्तराखंड के मूल निवासियों को यह हक मिलना चाहिए.

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का साफ कहना है कि उत्तराखंड के समूह 'ग' की परीक्षाओं में केवल मूल निवास के आधार पर नौकरियां दी जाएं. इसमें स्थायी निवास को भी हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी हुई, जिसमें कहा गया है कि यदि उत्तराखंड का मूल निवास या स्थायी निवास नहीं है, फिर भी वो समूह ग में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. बॉबी का आरोप है कि यह केवल ब्यूरोक्रेट्स का अपनों को सेटल करने की योजना है.