Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 3:30 pm IST


यमकेश्वर में बनेगा जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन, विकसित होगी बायो फार्मिंग


पौड़ी: सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो आने वाले दिनों में पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर परियोजना का श्रीगणेश हो जाएगा. ब्लॉक के इस क्षेत्र में यह योजना प्रस्तावित है. इस परियोजना को पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट तथा सगंध पौध केंद्र (कैप) सेलाकुई के वैज्ञानिकों द्वारा संचालित किया जाना है. इस संबंध में डीएम पौड़ी ने परियोजना के वैज्ञानिकों और संबंधित अफसरों से बैठक का प्रस्तावित कार्य की जानकारी ली.डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर परियोजना के प्रस्तावित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक के खरगोशा, भौंन और दमांदा, जोगियाना और बिजनी बड़ी आदि गांवों में जल्द ही इस परियोजना को विकसित किया जाना है. बताया कि प्रस्तावित जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर परियोजना को पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट तथा सगंध पौध केंद्र (कैप) सेलाकुई के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया जाना है.