इंडियन
म्यूजिक इंडस्ट्री अभी भी पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की मौत का शोक मना रही है। आज
मुसेवाला की जयंती है। अगर आज वो जिंदा होते तो 29 साल के हो जाते। इस मौके पर गायक-अभिनेता
दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री-निर्माता सरगुन मेहता ने इमोशनल पोस्ट के जरिए दिवंगत
गायक को याद किया।
सरगुन ने
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की और सिद्धू मूसेवाला के साथ अपनी पहली
बातचीत की कहानी लिखी। उन्होंने यह भी बताया कि सिद्धू एक दयालु व्यक्ति थे। फोटो
में सरगुन
को सिद्धू, जन्नत
जुबैर, एम्मी
विर्क और सोनम बाजवा के साथ देखा जा सकता है।
अभिनेत्री ने कैप्शन में शेयर किया कि वह पहली बार सिद्धू से एक होटल में मिली थी। अपने कैप्शन में अभिनेत्री ने कहा कि सिद्धू ने उनसे कहा कि वह कार्यक्रम स्थल से लगभग निकल चुके थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि वह भी वहां थी, वे उनसे मिलने के लिए वापस आ गए। मूसेवाला ने तुरंत सरगुन न पहचानने और न मिलने के लिए पांच बार माफी मांगी। सरगुन ने आगे लिखा कि घटना के कुछ महीने बाद दोनों किस्मत 2 के सेट पर फिर से मिले, जहां उन्होंने फिर से घटना के लिए उनसे माफी मांगी।
वहीं दिलजीत
दोसांझ ने भी रैपर की जयंती पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने सिद्धू के माता-पिता
के साथ मूसेवाला के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की।
सिद्धू मूस
वाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।