उत्तरकाशी-गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत जोशियाड़ा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। उधर, राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।
गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम के तहत जनपद में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में बृहस्पतिवार को जोशियाड़ा टैक्सी स्टेंड के आसपास गंगा भागीरथी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों ने बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र किया। इस मौके पर परियोजना निदेशक संजय सिंह, कुसुम राणा, एनसीसी अधिकारी लै. लोकेंद्र परमार, हवलदार रतन सिंह, गोविंद पडियार आदि मौजूद रहे।