चमोली-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी करने के बाद सोमवार को बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानें खुलते ही लोग सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच गए थे। इसके अलावा बैंक खुलने से पहले भी सैकड़ों लोग कतारों में खड़े रहे। भीड़ को देखते हुए बैक कर्मियों ने पांच-पांच लोगों के स्लाट में ग्राहकों को लेनदेन के लिए बैंक में बुलाया। वहीं, तय समय पर दुकानें बंद न करने पर पुलिस ने बाजार में आकर दुकानों को बंद कराया और लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी। थराली में भी चार दिन बाद बाजार खुलने पर काफी भीड़ देखने की मिली। कार्यालयों में भी काफी लोग पहुंचे और दोपहर दो बजे के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया।