प्रदेश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता आज 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर बदरीनाथ धाम में महाभिषेक और केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक व यज्ञ-हवन किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह क्षेत्र खटीमा में भी इस मौके पर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया.