कोटद्वारः राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ-बुवाखाल 534 पर कोटद्वार में कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक बाईपास प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सनेह पट्टी के 400 परिवारों की कृषि भूमि और 150 परिवारों के भवनों को हानि पहुंचाकर सीमांकन किया जा रहा है. जिसमें उनके पुश्तैनी भवन भी आ रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात भी की.दरअसल, पौड़ी जिले में प्रस्तावित ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत कोटद्वार से श्रीनगर तक डबल लेन मार्ग बनने जा रहा है, लेकिन इसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. सनेह क्षेत्र के लोगों का कहना की बाईपास का निर्माण होना चाहिए, लेकिन उनके भवनों को कोई नुकसान न पहुंचे. वो पुश्तैनी कृषि भूमि में अन्न उगा कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. अगर यहां से बाईपास बनती है तो खेती युक्त भूमि के साथ वो बेघर भी हो जाएंगे.कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोटद्वार में बाईपास बनना प्रस्तावित है. लोगों ने बताया कि उनके आवास बाईपास की जद में आ रहे हैं. इसके लिए वो एनएचआई के उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे. बाईपास का एलाइनमेंट परिवर्तित हो सकता है तो किया जाएगा.