Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 10:42 am IST


काशीपुर में आए दिन दिखाई दे रहा गुलदार, खौफजदा लोग


शहर में गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा है.आए दिन गुलदार दिखाई देने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं बीते देर रात गुलदार झाड़ियों में बैठा कैमरे में कैद हो गया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों से द्रोणासागर के आसपास सुबह शाम ना टहलने की हिदायत दी है.काशीपुर नगर में गुलदार पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ है. एक बार फिर से गुलदार की चहलकदमी ने स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. इससे पहले काशीपुर के मानपुर रोड पर कई बार गुलदार देखा गया.चैती मैदान और द्रोणासागर टीले पर भी लगातार गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुलदार को मां बाल सुंदरी मंदिर के सामने चैती मैदान और ब्लॉक के पास देखा. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. साथ ही गुलदार को भगाने की कोशिश की.

वन विभाग के अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि वनकर्मियों ने गुलदार को टीले की तरफ भगाने के प्रयास किए, जिसके बाद भी गुलदार टीले की तरफ झाड़ियों में नहीं गया. वन विभाग की टीम वाहन से हॉर्न, हूटर और टॉर्च के सहारे गुलदार को भगाने की कोशिश की, जिसके बाद गुलदार टीले की तरफ चला गया है.गुलदार के खतरे को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पक्का रास्ता छोड़कर कच्चे में न उतरें. गुलदार दिखाई देने पर वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें. चैती मेले के टीले के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों के दरवाजों को खोलकर न रखें. खासकर शाम को बाइक या पैदल आने-जाने वाले लोग सावधानी बरतें और झुंड में ही जाए.