Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 8:00 am IST


पर्यटन स्थल लाखामंडल में इस टीवी सीरियल की हुई शूटिंग


जौनसार-बावर के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल में लाइट, एक्शन, कैमरे के साथ गुड़ से मीठा इश्क नामक टीवी सीरियल की शूटिंग की गई। स्टार भारत टीवी चैनल के इस नए सीरियल की शूट करने के लिए मुंबई-दिल्ली से आए करीब सौ कलाकारों की टीम लाखामंडल में दो दिन ठहरी। कुछ दिन बाद छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल की शूटिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए।  राज्य के 13 चुनिंदा टूरिस्ट डेस्टीनेशन में एक देवनगरी लाखामंडल के दृश्य अब छोटे पर्दे पर दिखाई पड़ेगी। पांडव कालीन महत्व के शिव मंदिर लाखामंडल की ख्याति देशभर में है। पिछले दो दिन से स्टार भारत के टीवी सीरियल गुड़ से मीठा इश्क के एपिसोड की शूटिंग यहां की जा रही है।