खटीमा: विधानसभा क्षेत्र के सीमांत झनकईया क्षेत्र में गंगा दशहरा के अवसर पर लगने वाले वार्षिक गंगा दशहरा मेले की तैयारीया पूरी हो चुकी हैं. आने वाली 27 नवंबर से आगामी 2 दिसंबर तक संचालित होने वाले इस मेले का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.गौरतलब है कि बरसों पूर्व से ही क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा नहर के किनारे इस गंगा दशहरा मेले का आयोजन किया जाता रहा है. स्थानीय प्रशासन मेले की तैयारियों को लेकर लगातार सक्रिय बना हुआ है. मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों की व्यवस्था हो या साफ सफाई की व्यवस्था हर समस्या को समय से पूर्व ही हल करने के लिए स्वयं उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट एवं अन्य विभागीय अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं, मगर जिस शारदा नहर के किनारे य़ह मेला लगाए जाने की कवायद की जा रही है वह शारदा नहर इस समय पूरी तरह सूखी पड़ी हुई है.शारदा नहर के संचालन के लिए जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है 20 नवंबर से लेकर आगामी 10 दिसंबर तक नहर की अति आवश्यक मरम्मत के लिए पानी को रोका गया है. उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बताया मेले के समय नहर में पानी छोड़े जाने के विषय में संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्तालाप किया गया है. मेले के समय नहर में पानी को लेकर कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. मेला क्षेत्र की अन्य व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला समिति एवं दुकानदारों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा बैठक कर सभी मुद्दों को हल कर लिया गया है. जिससे कि मेले का संचालन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.