बागेश्वर : बास्ती गांव में अतिवृष्टि ने लोगों को दहशतजदा कर दिया। शिखर टॉप से भारी मात्रा में पानी गांव की ओर बहने लगा। जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लगभग 50 नाली कृषि भूमि गधेरे में आई बाढ़ में कटकर बह गई। एक सामूहिक घराट भी बह गया है और नहर, रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तहसील प्रशासन कांडा गांव रवाना हो गया है। शनिवार की सुबह लगभग दो बजे काडा तहसील के बास्ती गांव में अतिवृष्टि हुई है। जिससे स्थानीय गधेरा उफन गया और भूस्खलन होने से मलबा, खड़े पेड़, बोल्डर आदि गांव की तरफ बहने लगे। भारी-भरकम आवाजें सुनकर गांव के लोग जाग गए। ग्राम प्रधान केदान महर ने बताया कि शिखर टॉप से भारी मात्रा में पानी नीचे की तरफ बहने लगा और झमाझम बारिश होने से लोग दहशत में आ गए।