Read in App


• Tue, 9 Feb 2021 12:44 pm IST


ऊधमसिंहनगर जीले में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान


ऊधमसिंहनगर जीले में स्थित रुद्रपुर में सोमवार से दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया। पहले दिन 699 विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने टीका लगवाया। जिले में 11 केंद्रों पर 1375 फ्रंटलाइन वर्कर पंजीकृत थे लेकिन 699 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। रुद्रपुर टीकाकरण केंद्र पर सीडीओ हिमांशु खुराना, ओसी कलक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, एसएलओ एनएस नबियाल आदि ने कोरोना का लगवाया। इसके साथ ही पुलिस लाइन और 31वीं वाहिनी पीएसी में एसएसपी डीएस कुंवर समेत, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीका लगवाया। इससे पहले एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर रुद्रपुर में बनाए गए तीनों टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जिले के 7,813 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाना है। इसमें प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि पहले चरण में हुए टीकाकरण की दूसरी डोज 18 फरवरी से लगाई जाएगी। दोनों चरणों का टीकाकरण साथ-साथ ही होगा। रुद्रपुर टीकाकरण केंद्र में 90, रुद्रपुर पुलिस लाइन में 105 और 31वीं वाहिनी पीएसी में 120 कर्मचारियों और अधिकारियों ने टीका लगवाया। इसी तरह काशीपुर में एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल और बाजपुर रोड पर नारायणनगर स्थित पीएचसी में बने केंद्रों में कुल 89 लोगों ने टीका लगवाया।