असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने बल का स्थापना दिवस क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया। इस दौरान पूर्व सैनिकों एवं पूर्व अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन अध्यक्ष सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह बिष्ट ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं के सर्विस संबंधी रिकार्ड ठीक करने को कहा। उन्होंने सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां दी। संचालन मोहन चंद्र पंत ने किया। वहां सूबेदार जोहार सिंह पोखरिया, सूबेदार मान सिंह, सूबेदार प्रेम बल्लभ आदि थे।