सार्वजनिक संपत्ति पर बिना इजाजत छेड़छाड़ करना या पोस्टर चिपकाना अपराध है। लेकिन हरिद्वार में हाईवे से लेकर सड़कों पर लगे दिशा दर्शाने वाले साइन बोर्ड कहीं पोस्टरों से पटे तो कहीं बोर्ड ही टूटे हैं। नगर निगम, लोनिवि, एनएचएआई की ओर से पेड़ों की छंटाई नहीं होने से कई जगहों पर साइन बोर्ड ढक गए हैं। इससे चारधाम यात्रियों को आने वाले दिनों में दिक्कतें उठानी पड़ेगी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरिद्वार से ही चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार शुरू होता है। यात्री हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा शुरू करते हैं। हरिद्वार में हाईवे से लेकर शहर और धार्मिक स्थलों के मार्ग पर लगे साइन बोर्ड कहीं टूटे तो कहीं उनके ऊपर पोस्टर चस्पा हैं। जिससे यात्रियों को सही गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेना पड़ता है। गूगल मैप से अक्सर यात्री भटक जाते हैं। गूगल मैप यात्रियों को शार्ट कट रास्ते पर पहुंचा देता है, जिससे जाम और अन्य समस्याएं झेलनी पड़ती हैं।