हल्द्वानी में जहां ट्यूबवेल लगे हैं, वहां पानी की किल्लत होने लगी है. दरअसल हल्द्वानी में जलस्तर गिरने से जल संकट आया है. अगर इस महीने बारिश नहीं हुई, तो अभी लोगों की प्यास बुझा रही गौला नदी के जलस्तर में भी गिरावट आएगी. फिर जल संकट भारी पड़ सकता है. हालांकि पेयजल संकट के बीच जल संस्थान अपनी तैयारी पूरी होने का दावा कर रहा है.