Read in App


• Mon, 29 Jan 2024 4:57 pm IST


बागेश्वर के कई इलाकों में पेयजल किल्लत बरकरार


बागेश्वर/कपकोट। बागेश्वर नगर के साथ ही कपकोट में पेयजल किल्लत बनी हुई है। बागेश्वर नगर के कई इलाकों को एक दिन छोड़कर पानी मिल रहा है। कपकोट में दो समय पानी मिलता था,इन दिनों एक ही समय पानी मिल रहा है।बागेश्वर में पेयजल किल्लत लंबे समय से बरकरार है। करीब 30 हजार आबादी वाले बागेश्वर नगर को हर रोज 5.5 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। मंडलसेरा, जखेड़ा आदि योजनाओं से केवल तीन एमएलडी पानी मिल पाता है। हर रोज 2.5 एमएलडी पानी की कमी है। पानी की कमी के कारण मंडलसेरा, तहसील रोड के एक हिस्से के साथ ही जीतनगर में एक दिन थोड़कर पानी दिया जाता है। पानी की कमी के कारण मंडलसेरा में नए कनेक्शन देने पर रोक है।कपकोट की पेयजल लाइन करीब 20 दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी। जमीन के भीतर पाइपलाइन फट गई थी। जल संस्थान से अस्थायी व्यवस्था कर पानी चला दिया है लेकिन कपकोट नगर के साथ ही कपकोट गांव के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। पहले सुबह-शाम दो समय पानी मिलता था लेकिन अब केवल सुबह पानी मिल पा रहा है।