शिवसेना ने आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया है. गौरतलब है कि इस रैली को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. महामारी शुरू होने के बाद से यह शिवसेना की पहली मेगा रैली होगी, और मुख्यमंत्री से हिंदुत्व और अन्य मुद्दों पर एमएनएस और भाजपा जैसे राजनीतिक विरोधियों से भिड़ने की उम्मीद है. शिवसेना को रैली में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है