Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 1:10 pm IST


मैं किसी से शादी करने वाली थी, उन्होंने आखिरी वक्त पर मना कर दिया था: नीना गुप्ता


अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बताया है कि एक बार वह किसी से शादी करने वाली थीं और 'आखिरी वक्त पर' उसने शादी करने से इनकार कर दिया। नीना ने करीना कपूर के साथ बातचीत में कहा, "मैं (शादी के) कपड़े बनवाने दिल्ली गई थी...उन्होंने फोन करके कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहता। मुझे आज तक नहीं पता क्यों।"