Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Dec 2022 10:46 am IST


पौड़ी डीएम ने ब्लॉक अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, शिकायतों के निस्तारण में देरी से नाराज


पौड़ी: अपणि सरकार पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ब्लॉक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. नाराज डीएम ने पौड़ी जिले के तीन ब्लॉकों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी तलब किया. इतना ही नहीं वीपीडीओ (विलेज पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर) द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर डीएम ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ठि देने का अल्टीमेट भी दिया है.डीएम डॉ. आशीष चौहान ने अपणि सरकार पोर्टल पर लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान डीएम ने पाया कि पोर्टल पर अधिकांश शिकायतें जिला पंचायतराज व राजस्व विभाग से संबंधित हैं. जिस पर डीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई, तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये. समीक्षा बैठक में पता चला कि थलीसैंण ब्लॉक के कनाकोट, एकेश्वर ब्लॉक के मासौं थपलियाल, पुसोली, मासौं, गुराड़ तल्ला, पबोली व मार्दा तथा खिर्सू ब्लॉक के जोग्ड़ी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा जन्म, मृत्यु सहित अन्य पंजीकरण प्रमाण पत्रों को अपणि सरकार र्पोटल पर अधिक समय तक लंबित रखा गया है.इस पर डीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई.