उत्तरकाशी : अवैध रूप से ढाबे में शराब परोसने के मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक पूरण (निवासी नेपाल, हाल बड़कोट) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक कठैत के नेतृत्व में की गई चेकिंग में यह कार्रवाई हुई। पुलिस टीम में एएसआई विक्रम और हे.का. रघुवीर शर्मा शामिल थे।