Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 29 Aug 2021 8:07 am IST


नशे पर एसएसपी नाराज, दिए कार्रवाई के निर्देश


हरिद्वार। जिले में बढ़ रहे नशे की तस्करी पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि नशा खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाए। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि कोतवाली और नारकोटिक्स सेल की टीम आपस में तालमेल बनाकर नशे के धंधेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। कहा कि जेल भेजे हुए उनके आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एवं गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की जाए। थानों में महिला फरियादियों की समस्याओं को महिला डेक्स के माध्यम से तत्काल निस्तारण किया गया। कहा कि पुलिस मुख्यालय से आने वाली शिकायतों का 15 दिवस के भीतर निस्तारण करते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को अनुपालन से अवगत कराएं। जिससे की आम जनता को न्याय मिल सके। क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किल मे चल रहे लंबित केस को निस्तारण कराए। साथ ही 140 विवेचकों को टैब वितरित किए जा चुके हैं जिसमें अभी तक लगभग 100 विवेचकों द्वारा फार्म अपडेट किए गए हैं। निर्देशित किया कि सभी विवेचक टैब के माध्यम से ही विवेचनाओं का निस्तारण करें। कहा कि किसी भी प्रकार से समस्या होने पर पुलिस उपाधिक्षक संचार से परामर्श लेकर उसका निस्तारण करें। इससे पहले एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को देखते हुए मासिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम प्रदीप राय, एएसपी सदर विशाखा अशोक, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल आदि शामिल रहे।