उत्तरकाशी-दस घंटे से खरादी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान मलबा और बोल्डर आने से बंद यमुनोत्री हाईवे मंगलवार तड़के तीन बजे यातायात के लिए खोल दिया गया। सोमवार शाम हाईवे अवरुद्ध था। सोमवार शाम को हाईवे चौड़ीकरण के मलबे और बोल्डर के साथ ऊपर से गुजरने वाले खरादी-स्यालना मोटरमार्ग पर बने पीएमजीएसआई के डंपिंग जोन का मलबा यमुनोत्री हाईवे पर आ गिरा। इससे पूरा हाईवे अवरुद्ध हो गया। रुक-रुककर मलबा और बोल्डर आने से निर्माण एजेंसी रास्ता खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। देर रात मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने पर निर्माण एजेंसी कड़ी मशक्कत कर तड़के तीन बजे हाईवे खोला।