Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 5:38 pm IST

अपराध

लॉक ठीक करने के नाम पर लूट लिया घर


रुड़की: रुड़की के सोलानीपुरम कालोनी स्थित एक मकान में लाक ठीक करने आये दो युवक लाकर से लाखों के जेवरात लेकर गायब हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें,  सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी विनय मेहता ने मंगलवार को दो युवकों को अपने मकान का लाक ठीक करने के लिए बुलाया था। दोनों युवकों ने सभी कमरों के लाक ठीक किए। इसके बाद वह आलमारी के लाक ठीक करने लगे। दोनों युवकों ने मौका पाकर आलमारी का लाकर खोल लिया। युवकों ने आलमारी के लाकर से एक सोने की चेन, दो सोने के लॉकेट, छह सोने की अंगूठी और कान के छह कुंडल चोरी कर लिये। इसके बाद माल समेटकर आरोपित वहां से निकल गए। इस मामले में पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। वहीं दोनों आरोपितों की फुटेज कालोनी के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।