भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वह 19 और 20 अगस्त को रायवाला और हरिद्वार में 11 बैठकों में शिरकत करंगे। इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गयी है। नड्डा प्रदेश भाजपा की कोर और टोली बैठक में भाग लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा अध्यक्ष के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।