DevBhoomi Insider Desk • Thu, 25 Nov 2021 9:12 am IST
देवस्थानम बोर्ड को लेकर आज हाई पावर कमेटी से मिलेंगे तीर्थ पुरोहित
श्रीबद्रीश पंडा पंचायत ने देवस्थानम बोर्ड को पूर्ण रूप से भंग करने की मांग की है। पंचायत का कहना है कि जब देशहित में प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को वापस ले सकते हैं तो तमाम तीर्थ पुरोहितों तथा हक हकूकधारियों के हित को प्रभावित करने वाला देवस्थानम बोर्ड को भी भंग किया जा सकता है। इस संबंध में श्रीबद्रीश पंडा पंचायत गुरुवार को हाईपावर कमेटी के अध्यक्ष मनोहरकांत ध्यानी से मुलाकात कर 12 सूत्रीय मांगपत्र सौपेंगे। श्री बद्रीश पंडा पंचायत का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को ऋषिकेश पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने देवस्थानम बोर्ड के लिए सरकार की ओर से गठित उच्चस्तरीय समिति के सदस्य संजय शास्त्री के आवास पर उनसे भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर अपनी राय रखी। श्रीबद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड न्यायसंगत नहीं है। धामों में तमाम तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी वर्षों से पूजा, पाठ, संध्या और भजन करते आ रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड हमारे वर्षों से चले आ रहे अधिकारों और हक-हकूकों को प्रभावित कर रहा है।